रुद्रप्रयाग: बेहतर इलाज के लिए अब गरीब परिवारों को दर-दर की ठोकरें नहीं खानी पडेगी। एक परिवार के अधिकतम पांच सदस्यों को आयुष्मान योजना के तहत ई-कार्ड जारी किये गये हैं, जिसमें पांच लाख रुपये तक का इलाज किसी भी बडे अस्पताल में निशुल्क किया जायेगा। प्रदेश में रुद्रप्रयाग व पौडी जनपदों को भारत सरकार की आयुष्मान योजना से आच्छादित किया गया है। और देश की पहली ई-कार्ड धारक महिला रुद्रप्रयाग के अमसारी गांव की तारा देवी बनी हैं।
जिले में योजना के तहत 6,903 गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों का पंजीकरण किया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसके झा ने बताया कि पूरे देश में यह योजना लागू की जा रही है। प्रदेश में सबसे अधिक आॅनलाइन पंजीकरण सबसे पहले रुद्रप्रयाग जनपद से किये गये हैं, जिसके तहत प्रत्येक परिवारों का सर्वेक्षण किया गया है। योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों में गम्भीर बीमारी में इलाज के लिए कैशलैस सुविधा पांच लाख रुपये के रुप में दिये जायेंगे। परिवार के अधिकतम पांच सदस्य योजना का लाभ ले सकते हैं और सरकार द्वारा चयनित किसी भी सरकारी व गैर-सरकारी अस्पताल में इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।