मसूरी: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने एक निजी दौर पर मसूरी पहुंचे। जंहा उन्होंने पिक्चर पैलेस स्थित एक होटल सभागार में पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा, कि अगर प्रदेश से पलायन रोकना है। तो परंपरागत खेती,संस्कृति,उधोग,व कला संस्कृति का जो रोड़ मैप कांग्रेस द्वारा बनाया गया था। उसी मैप के अलावा पलायन रोकने का और कोई तरीका नहीं है। वहीं हिल टॉप शराब के सवाल पर रावत ने कहा कि जब हमने फ्रुट वियर,फ्रुट वाईन बनाने के लिए लाइसेंस देने की बात कही और प्रत्तेक प्रकार की शराब की ब्रिक्री में 10 प्रतिशत स्थानीय फलों का प्रयोग करने वालों को प्राथमिकता दी गयी। तो वहीं भाजपा ने उसका जबरदस्त विरोध भी किया। लेकिन आज हालत ये है कि भाजपा के राज में अब व्हीस्की की बोतलिंग, व विस्लरिंग हो रही है। तो भाजपा कह रही है कि हम ये सब देश के विकास के लिए कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों से पलायन लगातार जारी है। उन्होंने ये भी कहा कि पंचायती राज विधेयक व प्राधिकरण का पुरजोर विरोध किया जायेगा। क्योंकि पंचायती राज विधेयक जनता की भावना व जन आकांक्षा पर कोठाराघात करने वाला है।