देहरादून: अखिल भरतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर उतराखण्ड कांग्रेस कमेटी राज्य के सभी जिलों में 26 मई को विश्वासघात दिवस मनाएगी। इस दौरान धरना प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे।
जानकारी देते हुये उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माणा ने बताया कि, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से प्राप्त निर्देश के अनुसार केंद्र मे मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष में कांग्रेस पार्टी नरेंद्र मोदी द्वारा 2014 के लोक सभा चुनाव में उनके द्वारा देश की जनता से किये गये महंगाई कम करने, काला धन विदेशों से वापस लाने व हर नागरिक के खाते में 15 लाख 15 लाख रुपए डालने, हर वर्ष 2 करोड बेरोजगारों को रोजगार देने समेत तमाम वायदे पूरे नही करने का दोषी मानते हुये उनके द्वारा जनता से किये गये विश्वासघात के विरुद्ध प्रदर्शन व धरना करेंगे। शधस्माना ने कहा कि, आज पूरे देश में मोदी सरकार के खिलाफ जनता में भारी आक्रोश है और कांग्रेस कार्यकर्ता इस आक्रोश की अभिव्यक्ति करेगी।