पिथौरागढ़: जिले के छडनदेव इलाके के ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र मे स्थापित मैग्नीसाइड मिनरल माइन को बंद किये जाने के विरोध में मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रर्दशन किया।
गामीणों का कहना है कि, उनके इलाके छड़नदेव मे साल 1992 से मैग्नीसाइड मिनरल माइन्स का कच्चा माल निकालने का कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण करीब 100 लोगों का परिवार चलता है। लेकिन इस बीच राजनैतिक कारणों से उनके क्षेत्र मे स्थापित मैग्नीसाइड मिनरल माइन को बंद किया जा रहा है, जिसका असर भविष्य में उनके रोजगार पर पडेगा, लिहाजा ग्रामीणों ने मांग की है कि शासन-प्रशासन उनके क्षेत्र मे स्थापित माइन को सुचारु रखे।