पत्रकार के साथ दबंगई वाले मामले में सख्त कार्यवाही की मांग

Please Share

देहरादून: राजधानी दून में पत्रकार भी महफूज नहीं है। शारब की दुकान के बाहर एक पत्रकार को ठेके के कर्मचारियों ने अधमरा कर दिया। शराब माफियाओं के बढ़ते हौसलों के चलते पत्रकार आज दून अस्पताल में जिंदगी मौत की जंग लड़ रहा है। इस मामले में सोमवार को श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तराखंड के एक प्रतिनिधि मंडल ने अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार को ज्ञापन सौंप आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाही करने की मांग की।  

पत्रकार के साथ दबंगई वाले मामले में सख्त कार्यवाही की मांग 2 Hello Uttarakhand News »

आपको बता दें कि बीती 21 जनवरी को पत्रकार अवनीश पॉल रात करीब 11 बजे आराघर चौक से गुजर रहे थे, इसी बीच वहां पर शराब का ठेका खुला देख तो  कवरेज करने लगे। उसी दौरान शारब की दुकान में मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें पकड़ कर दुकान के अंदर लाठी डंडों की बरसात कर दी। कर्मचारियों की इस दबंगई से पत्रकार का हाथ टूट गया जबकि शरीर पर गंभीर चोटे भी आ गयी। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तराखंड ने अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाही करने की मांग की है। यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत सिंह नेगी ने हैलो उत्तराखंड न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि एडीजी अशोक कुमार ने उन्हें आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ जल्द ही कारवाही की जाएगी। नेगी ने मांग कि है की घटना के दौरान वीडियो बनाने वाले पुलिस कर्मी के खिलाफ भी कारवाही की जाये। साथ ही नेगी ने चेतावनी देते हुए कहा की जल्द ही अगर इस मामले में संतोषजनक कारवाही नहीं की जाती है तो यूनियन पुलिस मुख्यालय और मुख्यमंत्री  कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने के लिए तैयार है।

You May Also Like

Leave a Reply