नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय को चुनाव सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होना है लेकिन बीजेपी ने अभी से ही इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है।
BJP President & Home Minister Amit Shah appoints Union Minister Prakash Javadekar as Election In-charge, Union Minister Hardeep Singh Puri & Minister of State for Home Affairs Nityanand Rai as Election Co-Incharge, for the upcoming Delhi Assembly Elections. pic.twitter.com/i596kWbYvD
— ANI (@ANI) August 9, 2019
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए BJP के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव को चुनाव प्रभारी तथा उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व कर्नाटक के पूर्व विधायक लक्ष्मण सावदी को चुनाव सह-प्रभारी नियुक्त किया है। इसके अलावा हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को चुनाव प्रभारी तथा उत्तर प्रदेश के मंत्री भूपेंद्र सिंह को चुनाव सह-प्रभारी नियुक्त किया है और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए BJP के राष्ट्रीय महासचिव ओमप्रकाश माथुर को चुनाव प्रभारी तथा बिहार के मंत्री नंदकिशोर यादव को चुनाव सह-प्रभारी नियुक्त किया है। दिल्ली में बीजेपी का सीधा मुकाबला आम आदमी पार्टी (AAP) से है। राज्य में आप सरकार सत्ता में है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कई तरह की योजनाओं का ऐलान भी कर चुके हैं।