नई दिल्ली: दिल्ली वालों को ड्राइविंग लाइसेंस और विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र से लेकर 40 सरकारी सेवाओं की आपूर्ति उनके घरों तक की जाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घर तक सार्वजनिक सेवाओं की आपूर्ति के लिए सोमवार को कार्यक्रम की शुरूआत की और इसे शासन में क्रांतिकारी बदलाव बताया। केजरीवाल ने कहा कि अगले एक महीने में परियोजना में 30 और सेवाओं को शामिल किया जाएगा और दो-तीन महीने में इसकी संख्या 100 तक हो जाएगी। दिल्लीवासी फोन नंबर 1076 पर कॉल कर घर तक सेवा की आपूर्ति के लिए अनुरोध कर सकते हैं। इसकी आपूर्ति सुबह आठ बजे से रात के 10 बजे तक होगी। हालांकि, सेवाओं की आपूर्ति के लिए बनाया गया कॉल सेंटर चैबीसों घंटे काम करेगा। मुख्यमंत्री केजरिवाल ने कहा कि समूचे देश और दुनिया के लिए आप सरकार घर तक सेवाओं की आपूर्ति के जरिए एक मॉडल की स्थापना करना चाहती है।
पहले चरण में आप सरकार जाति प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र, विवाह प्रमाणपत्र, पानी के कनेक्शन जैसी 40 सेवाएं दिल्ली के बाशिंदों को उनके घरों तक पहुंचाएगी। पचास रूपये के अतिरिक्त शुल्क के साथ सेवाएं मुहैया करायी जाएंगी । केजरीवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इससे लोगों का समय बचेगा। नागरिकों को भी अपना काम कराने के लिए बिचैलिए को पैसा नहीं देना पड़ेगा।
उन्होंने मीडिया से कार्यक्रम के क्रियान्वयन में विसंगतियों का उल्लेख करने की अपील की ताकि सरकार अगले 10-15 दिनों में इसमें सुधार कर सके। कार्यक्रम में कैबिनेट के सभी मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। केजरीवाल ने कहा कि सरकार दरवाजे तक सेवाओं की आपूर्ति के क्रियान्वयन के लिए 12 करोड़ रूपये खर्च कर रही है।
दिल्ली सरकार इस योजना के जरिए 40 सेवाओं को सीधा आवेदक के घर तक पहुंचाएगी। इनमें जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, शादी का रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन, नया पानी या सीवर कनेक्शन या कटवाने के लिए आवेदन जैसी कुल 40 सेवाएं शुरुआत में दिल्ली सरकार देगी । जिन 40 सेवाओं को घर तक पहुंचाया जा रहा है साल 2017 में इनके लिए करीब 25 लाख आवेदन आये थे। दिल्ली सरकार ने इन सभी 40 सेवाओं के लिए एक खास नंबर जारी किया है।