दिल्ली: एक बार फिर देेेश की राजधानी में आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। इस आतंकी हमले के इनपुट के कारण दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शहर के कई इलाकों में छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार दिल्ली में तीन-चार खूंखार आतंकवादियों के घुसने की खबर मिली है। जैश-ए-मोहम्मद पिछले हफ्ते शहर में फिदायीनों का एक समूह को भेजने में कामयाब रहा है।
बता दें कि बुधवार रात नौ बजे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और खुफिया एजेंसियों ने शहर के नौ जगहों पर छापेमारी करके दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। यह छापेमारी सीलमपुर और उत्तर पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर और सेंट्रल दिल्ली के पहाड़गंज की दो जगहों पर की गई। जानकारी मिली है कि पाकिस्तानी आतंकवादी जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा दिए जाने वाली अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के कारण भारत में हमले कर सकते हैं और इन आतंकी हमलों पर अमेरिका भारत को अलर्ट कर चुका है।