नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और NCR गंभीर प्रदूषण और हेल्थ इमरजेंसी से जूझ रहा है । इसी वजह से दिल्ली सरकार ने 4 नवंबर से 15 नवंबर तक वाहनों के लिए ऑड-ईवन योजना को फिर से शुरू किया है । विपक्षी नेताओं ने दावा किया कि यह योजना एक चुनावी जुमला है । वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी इसकी प्रभावशीलता पर सवाल उठाया था। ऑड-ईवन स्कीम लागू होने से राष्ट्रीय राजधानी में लोग आवाजाही के लिए सार्वजनिक परिवहन, कार-पूलिंग और कैब एग्रीगेटर सेवाओं की ओर रुख कर रहे हैं । हालाकिं दिव्यंगों और महिलाओं को इसमें छूट देने की बात कही जा रही है अब देखना ये होगा कि क्या वाकई में इस स्कीम से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काबू में आ पायेगा या नही ।