दिल्ली हिंसा: महिलाओं के साथ हुई वारदात पर DCW चीफ का पुलिस को नोटिस

Please Share

नई दिल्ली: दिल्ली हिंसा के दौरान महिलाओं के साथ हुई वारदात को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। इसमें उन्होंने हिंसा के दौरान महिलाओं के साथ हुई वारदात की जानकारी मांगी है और पूछा है कि क्या कार्रवाई की गई है? महिला आयोग के मुताबिक, महिलाओं और युवतियों के साथ आपराधिक वारदात की घटनाएं सामने आई हैं, इनमें एक 9 महीने की गर्भवती महिला भी शामिल है।

आपको बाता दें कि दिल्ली हिंसा में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हिंसा में घायल अयूब नाम के शख्स की शुक्रवार सुबह पूर्वी दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अयूब के साथ मारपीट 25 फरवरी को हुई थी, जिसके बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां शुक्रवार सुबह 6 बजे अस्पताल में मौत हो गई।

You May Also Like