दिल्ली: किसी काम के सिलसले से कोच्चि से दिल्ली यात्रा कर रही ऑस्ट्रेलिया की महिला पत्रकार को दिल्ली हवाई अड्डे पर परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्हें जबरदस्ती घंटों कतार में खड़े होकर अपने सारे दस्तावेज दिखाने पड़े। इस दौरान कतार में खड़े लोग एक-दूसरे से लड़ने भी लगे। जिस कारण महिला पत्रकार को काफी परेशानी हुई। इस घटना के बाद दिल्ली हवाईअड्डे की तरफ से महिला पत्रकार से माफी मांगी गई।
ऑस्ट्रेलिया की महिला पत्रकार सियोभन हिन्यू अपने काम से सिलसिले से कोच्चि से दिल्ली जा रही थी। वह एयर इंडिया की घरेलू विमान से यात्रा कर रही थी। लेकिन एयर इंडिया का यह विमान अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर उतर गया। वहीं, उन्हें अपने दस्तावेजों को दिखाने के लिए घंटों कतार में खड़ा होना पड़ा। इस बीच महिला पत्रकार ने ट्वीट कर लिखा कि ‘दिल्ली हवाई अड्डे पर मुझे भयानक अनुभव हुआ है। एयर इंडिया का घरेलू विमान का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतर गया जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। यात्रियों को जबरदस्ती अपने आईडी और वीजा दिखाने के लिए घंटों कतार में खड़ा होना पड़ा।
Horrible experience at @DelhiAirport right now. Domestic passengers from an @airindiain flight have landed at the int’l airport & are being forced to line up for over an hour to show their ID or visas at immigration. Crowd is fighting. Doing business in India is just..too..hard.
— Siobhan Heanue (@siobhanheanue) November 2, 2019