नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझाने आ चुके हैं। रुझानों के मुताबिक आम आदमी पार्टी बहुमत का आंकड़ा पार कर 50 सीटों से ज्यादा पर आगे बनी हुई है। रुझानों के मुताबिक आम आदमी पार्टी (AAP) की वापसी साफ दिख रही है। अब तक (11;10 am) 56 सीटों पर सत्तारूढ़ पार्टी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। उधर, BJP उम्मीदवार 14 सीटों पर पर ही बढ़त बनाए हुए हैं। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई थी, और दोपहर तक सभी चुनाव परिणाम आ जाने की संभावना है। दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं, जिन पर कुल 672 उम्मीदवार मैदान में थे। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच है।