दिल्ली भाजपा प्रदेशअध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी पर भाषण देते समय अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर दिया। जिससे उन पर कुछ मामूली चोटें आई हैं। लेकिन इस बीच उन्होंने अपना भाषण जारी रखा और कहा कि मैं इन हमलों से घबराने वाला नहीं हूं।
दरअसल पश्चिमी दिल्ली के बवाना विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए मनोज तिवारी का जनसंबोध कार्यक्रम था। जो बीती रात को 8 बजे बवाना जेजे कॉलोनी में था। वहीं इसी का फायदा उठा कर अज्ञात ने उन पर हमला कर दिया। अज्ञात ने मंच पर ही खड़े मनोज तिवारी पर लकड़ी का टुकड़ा फेंका और साथ ही कुछ पत्थर भी । जिससे उन्हें मामूली चोटें आईं हैं। हमलावर रात का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। लेकिन भाजपा की कार्यकर्ता बबिता राठौर ने नरेला थाने में शिकायत दर्ज की जिसके बाद पुलिस ने आज सुबह एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी की खोजबीन में जुट गई है।
हम आपको बता दें कि इस विधानसभा सीट के लिए मतदान आगामी 23 अगस्त को होना है। ऐसे में चुनावी सरगर्मियों के बीच ऐसी घटनाएं होना आम बात है। लेकिन यदि सुरक्षा व्यवस्था ढंग से न हो तो यही घटनाएं बड़ा रूप भी धारण कर सकती हैं।