दिल्ली हवाई अड्डे को चार-सितारा रेटिंग, मध्य एशिया का सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा घोषित

Please Share

नई दिल्ली: विमानन क्षेत्र की यूरोपीय समीक्षा एजेंसी स्काईट्रैक्स ने दिल्ली हवाई अड्डे को चार-सितारा रेटिंग देते हुये देश और मध्य एशिया का सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा घोषित किया है। दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का प्रबंधन करने वाली कंपनी डायल ने बताया कि लंदन में आयोजित एक कार्यक्रम में उसे यह पुरस्कार प्रदान किया गया। डायल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विदेह कुमार जयपुरियार ने पुरस्कार ग्रहण किया।

उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय हवाई अड्डे के संचालन के लिए काम करने वाली विभिन्न एजेंसियों को देते हुये कहा कि यह हवाई अड्डे पर उपलब्घ सेवाओं की गुणवत्ता को दर्शाता है। स्काईट्रैक्स किसी हवाई अड्डे को रटिंग प्रदान करते समय 500 उत्पादों तथा सेवाओं की गुणवत्ता का विश्लेषण करती है। इनमें परिचालन दक्षता, सफाई, यात्री सुविधा, कर्मचारी सेवा, खाने-पीने की सुविधा, वाई-फाई आदि शामिल हैं।

You May Also Like