देहरादून: कोतवाली कैन्ट क्षेत्र में यात्रियों से भरी निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां घायलों का इलाज जारी है। घायलों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।
जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर 03ः00 बजे डाकरा, गढी कैन्ट निवासी लोग सीटी बस में सवार होकर निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डाकरा से जा रहे थे। जब बस लिंक रोड से होते हुए एम0एच0 के पास स्थित पानी की टंकी के पास पहुची तो, बरसात के कारण सडक पर फिसलन होने के कारण बस अनियन्त्रित होकर सडके के किनारे करीब 3-4 फीट नीचे जाकर पलट गयी, जिस कारण बस में सवार कुछ लोग घायल हो गये, स्थानिए लोगो की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया । जहां घायलों का इलाज जारी है।
घायलों की पहचान
1. कान्ता देवी पत्नी स्व0 मंगू लाल निवासी 737 शास्त्री बाजार, डाकरा बाजार, देहरादून, उम्र करीब 60 वर्ष।
2. ललिता गुप्ता पत्नी अजय गुप्ता निवासी चाट वाली गली, डाकरा बाजार, देहरादून उम्र करीब 42 वर्ष।
3. सुनीता शर्मा पुत्र मनोज शर्मा निवासी डाकरा बाजार, देहरादून उम्र 25 वर्ष।
4. उषा पत्नी रामसिंह निवासी डाकरा बाजार, देहरादून उम्र 30 वर्ष।
5. मीनाक्षी पुत्री रामसिंह निवासी डाकरा बाजार, देहरादून उम्र 12 वर्ष।
6. विजय कुमार पुत्र मनोज कुमार शर्मा निवासी डाकरा बाजार, देहरादून उम्र 12 वर्ष।
7. भूपेन्द्र पुत्र रामू दास निवासी डाकरा बाजार, देहरादून उम्र 10 वर्ष।
8. रज्जू देवी पत्नी महेश दास निवासी डाकरा बाजार, देहरादून उम्र 35 वर्ष।
9. मुन्नी देवी पत्नी अवध मण्डल निवासी डाकरा बाजार, देहरादून उम्र 33 वर्ष।
10. अमन पुत्र अवध मण्डल निवासी डाकरा बाजार, देहरादून उम्र 5 वर्ष।
11. सुनिता पत्नी रमेश कुमार निवासी डाकरा बाजार, देहरादून उम्र 40 वर्ष।
12. शिवानी गुप्ता पत्नी राजीव गुप्ता निवासी डाकरा बाजार, देहरादून उम्र 48 वर्ष।