देहरादून: प्रदेश के नामी स्कूल के विरुद्ध नगर निगम ने बड़ी कार्यवाही की है। निगम प्रशासन ने वेलहम ब्वॉयज स्कूल को दो करोड़ रुपये के हाउस टैक्स का बिल भेजा है। यह बिल सिविल कोर्ट में हाउस टैक्स को लेकर चल रहे मामले में निर्णय आने के बाद भेजा गया है।
बता दें कि बीते सोमवार सिविल कोर्ट के न्यायाधीश ने नगर निगम के पक्ष में फैसला सुनाया। उन्होंने वेलहम ब्वॉयज स्कूल प्रबंधन को नगर निगम में हाउस टैक्स जमा कराने के आदेश दिए। इसके बाद निगम प्रशासन ने दो करोड़ रुपये हाउस टैक्स का बिल स्कूल प्रबंधन को भेजा है, साथ ही जल्द हाउस टैक्स जमा न कराने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।हाउस टैक्स को लेकर वेलहम ब्वॉयज स्कूल प्रबंधन और नगर निगम के बीच वर्ष 2007-08 से सिविल कोर्ट में केस चल रहा था। स्कूल प्रबंधन को कर निर्धारण पर आपत्ति थी। अब वेलहम ब्वॉयज स्कूल प्रबंधन के साथ सिविल कोर्ट में चल रहे मामले का निस्तारण हो गया है। फैसला नगर निगम के पक्ष में आया है। स्कूल प्रबंधन को दो करोड़ रुपये हाउस टैक्स जमा कराने का नोटिस भेजा गया है।