देहरादून: नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के दीपनगर स्थित प्राइमरी स्कूल में पढ़ने आया राजकीय शिशु निकेतन का नौ साल का मासूम शनिवार को लापता हो गया। जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। बताया जा रहा है बालक स्कूल से निकला था, लेकिन वापस नहीं आया। सीसीटीवी फुटेज में भी इसकी पुष्टि हुई है।
राजकीय शिशु निकेतन में दाखिल बालक और बालिकाएं दीपनगर स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल में पढ़ने जाते हैं। शनिवार को भी वे स्कूल गए थे। स्कूल परिसर से नौ साल का बालक एक छोटे बालक के साथ बाहर टॉफी खरीदने गया। छोटा बालक तो स्कूल में वापस आ गया, लेकिन बड़ा बालक नहीं आया। छुट्टी के समय उसकी ढूंढ मची तो शिशु निकेतन प्रशासन और पुलिस को इसकी जानकारी दी। एसओ दिलबर नेगी ने बताया कि काफी ढूंढने के बाद बालक का पता नहीं लग सका है। रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टैंड आदि स्थानों पर उसकी तलाश की गई। बालक हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है। बाल कल्याण समिति हरिद्वार ने उसे शिशु निकेतन में दाखिल कराया था। पुलिस और शिशु निकेतन प्रशासन देर रात तक बालक की तलाश में जुटे थे।