देहरादून: कोतवाली ऋषिकेश, थाना रायपुर व थाना बसंत विहार क्षेत्रों में तमंचे का भय दिखाकर चैन स्नैचिंग एवं थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में पर्स लूट करने वाले दिल्ली के प्रसिद्ध कोबरा गैंग के दो शातिर लुटेरो को गिरफ्तार कर पुलिस ने कई लूट की वारदातों का खुलासा किया है। मामले में अभी एक आरोपी फरार चल रहा है। आरोपियों के पास से बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल व जूपिटर स्कूटी ,6 सोने की चैन बरामद हुई है। पुलिस ने बरामद माल को कब्जे में लेकर आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जाएगा।
बता दें कि एक ही दिन में कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत 2 चैन स्नैचिंग की घटनाओं व इससे पूर्व में जनपद देहरादून के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हथियार (तमंचा) दिखाकर चैन स्नेचिंग की घटनाओं के घटित होने के दृष्टिगत मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम का गठन किया गया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। इसी बीच पुलिस को मुखबिर द्वारा रुड़की में चोरी की सोने की चैन बचने की जानकारी प्राप्त हुई। आनन फानन में मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों की पहचान
आरोपियों की पहचान मो० लिंटोन उर्फ हंसमुख पुत्र मोहम्मद शमीम निवासी ग्राम मकुवा, पोस्ट मोईरापुर, थाना मुरारोई, जिला बीरभम पश्चिम बंगाल हाल निवासी- शमशाद का किराएदार, नेहरूल बस्ती, मिंटो रोड, थाना आई.पी एस्टेट नई दिल्ली उम्र- 22 वर्ष शिक्षा- कक्षा 4(पास), मो० अनवर उर्फ बिहारी पुत्र मोहम्मद कलीम निवासी महाराणा प्रताप चौक, जिला सहरसा, बिहार* हाल निवासी- किराएदार समसुदीन निवासी गली नंबर जीरो, अली मस्जिद के बराबर में, वजीराबाद, थाना तिमारपुर, नई दिल्ली उम्र- 24 वर्ष के रूप में हुुई है। वहीं फरार आरोपी की पहचान मोम्मद अरशद पुत्र जाकिर अहमद निवासी- मकान नंबर 69, गली नंबर- 2 वजीराबाद, दिल्ली के रूप में हुई है।
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
पुलिस पूछताछ में दोनों अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि कहीं भी घटना करने से पूर्व हम अपनी गाड़ियों की नंबर प्लेट निकाल देते हैं। यदि कहीं चेकिंग चल रही हो तो हम अपने गाड़ियों में फर्जी नंबर प्लेट लगा देते हैं एवं अधिकतर दोनों गाड़ियों में एक ही नंबर लिखवा देते हैं।घटना के दौरान स्कूटी की डिग्गी में हम लोग एक जोड़ी कपड़े रखते हैं तथा घटना के पश्चात तुरंत अपनी पहचान छुपाने को कपड़े बदल दिया करते हैं।घटना के पश्चात हम फिर होटल में चले जाते हैं और मौका देखकर वहां से फरार हो जाते हैं। हम प्रत्येक घटना में स्कूटी एवं मोटरसाइकिल लेकर जाते हैं एवं जिस वाहन के द्वारा घटना की जाती है, घटनास्थल से जाते समय दूसरे वाहन के द्वारा आगे आगे जाकर रेकी की जाती है एवं संदेह होने पर पीछे आने वाले साथियों को चेकिंग के विषय में बता दिया जाता है।
कावड़ियों की वेशभूषा में देने वाले थे लूट1की और वारदातों को अंजाम
दिल्ली, राजस्थान आदि जगहों पर कई बार चोरी एवं लूट की घटनाएं की हैं, जिसमें हम लोग जेल भी जा चुके हैं। हमारा साथी अरशद बहुत साल पहले देहरादून में रहकर सर्फ बेचने का कार्य कर चुका है, जिसको यहां के क्षेत्रों की अच्छी तरह से जानकारी है। हमने यहां आकर पहले उक्त सभी स्थानों की रैकी ली थी एवं उसके द्वारा हमें सभी जगह दिखा दी गई थी। उसके पश्चात ही हमने मौका देखकर देहरादून मे चैन लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है।आज भी हम पूर्व में लूटी गई चैनो को बेचकर हरिद्वार में कमरा लेकर रहने वाले थे एवं मौका पाकर कांवरियों की वेशभूषा धारण कर और कई घटनाओं को अंजाम देने की योजना बनाई थी।
कई बार जा चुके हैं जेल
पुलिस पूछताछ में बताया कि हम लोग दिल्ली में कोबरा गैंग के नाम से जाने जाते हैं। हम लोग बड़ी सफाई से घटना को अंजाम देते हैं। घटना करने वाले स्थान पर हम 1 घंटा पूर्व से रेकी किया करते हैं तथा अच्छे से देखभाल कर ऐसी महिला का चयन करते हैं, जिसकी चैन आसानी से लूटी जा सकती है, उसके बाद ही हम अपनी घटना को अंजाम देते हैं। हमने दिल्ली, राजस्थान आदि जगहों पर कई बार चोरी एवं लूट की घटनाएं की हैं, जिसमें हम लोग जेल भी जा चुके हैं।