देहरादून: राजधानी से सफर करने वाले यात्रियों को अगले दो महीने परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक पर कार्य के चलते अगले दो महीने दून स्टेशन से किसी भी ट्रेन का संचालन नहीं हो सकेगा। ज्यादातर ट्रेनों को हरिद्वार से संचालित किया जाएगा। कुछ ट्रेनों को हर्रावाला स्टेशन से चलाया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक देहरादून रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण के तहत सिंघल मंडी की तरफ से पांच नंबर प्लेटफार्म का निर्माण कराया जा रहा है। यह कार्य अब अंतिम चरण में है। इसे मुख्य ट्रैक से जोड़ने का काम भी अंतिम चरण में होना है। चूंकि, हरिद्वार-देहरादून के बीच सिंगल रेल ट्रैक है, ऐसे में इस कार्य के चलते दूसरे प्लेटफार्म के साथ ही मुख्य ट्रैक पर भी रेल यातायात का संचालन संभव नहीं हो सकेगा।हालांकिअभी तक ट्रैफिक ब्लॉक का शेड्यूल जारी नहीं किया है।