देहरादून (Dehradun): दून पुलिस से जानकारी प्राप्त हुई कि पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को गोपनीय सूत्रो के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि सहसपुर क्षेत्रांतर्गत संजीवनी रिजॉर्ट होरोवाला में आने वाले ग्राहको को अवैध रुप मादक पर्दार्थो का सेवन कराये जाने के साथ- साथ बाहरी प्रदेशो से युवतियो को लाकर अनैतिक देह व्यापार कराया जा रहा है। जिसपर दून पुलिस द्वारा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स तथा थाना सहसपुर की संयुक्त टीम का गठन किया गया। संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये दिनांक 09-04-2023 को संजीवनी रिजॉर्ट होरोवाला में दबिश दी गई। दबिश के दौरान पुलिस टीम द्वारा रिजाँर्ट के एक कमरे से हेमंत पुत्र सज्जन सिंह को 573 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। रिजार्ट के अन्य कमरों की तलाशी लेने पर अलग–अलग कमरो से कुल 15 युवतियां आपत्तिजनक वस्तुओं के साथ मिली, जिनसे पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया की संजय नाम का व्यक्ति हमारे ग्रुप को यहाँ डांस करने के लिए लेकर आता है। तथा यहाँ दबाव बनाकर हमसे गलत काम भी कराता है। पुलिस द्वारा मौके से होटल के रिसेप्शनिस्ट दीपक व युवतियों को परिवहन कर लाने वाले ड्राइवर राहुल पुत्र भुल्लन को गिरफ्तार किया गया है। मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर होटल संचालक अमित गर्ग तथा उक्त युवतियों को अनैतिक देह व्यापार के लिए चण्डीगढ़ से लाने वाला व्यक्ति संजय तथा कुछ अन्य व्यक्ति फरार हो गये है जिनकी तलाश पुलिस टीम द्वारा सम्भावित स्थानो में दबिशे दी जा रही है। रिजार्ट का विजिटर रजिस्टर चैक करने पर उसमें 7 अप्रैल के बाद से रिजार्ट में आने वाले किसी भी व्यक्ति की एंट्री नही की गयी थी। मौके से बरामद आपत्तिजनक सामग्री, नगदी, वाहन, विजिटर रजिस्टर आदि को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया। रिजॉर्ट के सीसीटीवी फुटेज का DVR कब्जे में पुलिस द्वारा लिया गया। अभियुक्त गणों के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार व एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिन्हे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार अभियुक्त में हेमंत पुत्र सज्जन सिंह निवासी आजादनगर हिसार हरियाणा उम्र 38 वर्ष, दीपक पुत्र धरमपाल सिंह निवासी सोरना डोबरी थाना सहसपुर उम्र 26 वर्ष व राहुल पुत्र भुल्लन निवासी गांव लाडलू मंडी जिला मोहाली चंडीगढ़ उम्र 24 वर्ष शामिल है। वहीं वांछित अभियुक्तसं जय व अमित गर्ग ( रिजॉर्ट संचालक) की तलाश जारी है।
पपूछताछ में अभियुक्त हेमत द्वारा बताया गया कि वह फॉर्मा कम्पनी में काम करता है तथा दिनांक 08-04-23 को संजय के कहने पर उक्त रिजॉर्ट में चरस लेकर आया था। संजय द्वारा उसे बताया गया था कि वह उक्त रिजॉर्ट में अनैतिक कार्य के लिए युवतियों के एक ग्रुप को लेकर आ रहा है, जहाँ हेमत रिजॉर्ट में आने वाले ग्राहको को चरस बेचकर उनसे अच्छा मुनाफा कमा सकता है। साथ ही अपनी मौज मस्ती भी कर सकता है। संजय होटल के मालिक अमित गर्ग के साथ मिलकर उक्त रैकेट को संचालित करता है। तथा चण्डीगढ़ लुधियाना व अन्य बाहारी शहरो से युवतियों को रिजॉर्ट में लाकर अनैतिक देह व्यापार का कार्य करवाता है।
बरामदगी में 573 ग्राम चरस (कीमत लगभग 57 हजार रुपये), 04 मोबाइल फोन, आपत्तिजनक सामग्री, अभियुक्तगणो की 02 कार, 2910 रुपये नगद व विजिटर रजिस्टर शामिल है।
गठित पुलिस टीम में अभिनय चौधरी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, मनमोहन नेगी प्रभारी एएचटीयू, गिरीश नेगी थानाध्यक्ष सहसपुर देहरादून, उपनिरीक्षक रजनीश सैनी सहसपुर, कांस्टेबल नीरज, कांस्टेबल हरीश सामन्त सहसपुर, महिला उपनिरीक्षक अनिता नेगी एएचटीयू, हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार एएचटीयू, महिला कांस्टेबल रैना रावत, कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह एएचटीयू व ज्ञानेन्द्र सिंह (एनजीओ) शामिल थे।