VIDEO: देहरादून पहुंचे यूपी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन, महाकुंभ को लेकर की चर्चा

Please Share

देहरादून: उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने शुक्रवार को देहरादून में प्रेस वार्ता आयोजित की। इस दौरान उन्होंने 2019 में प्रयागराज में  शुरू हो रहो महाकुंभ को लेकर चर्चा की। इस दौरान आशुतोष टंडन ने बताया कि महाकुंभ को देखते हुए 1,22,016 शौचालयों की व्यवस्था की गई है। साथ ही अत्याधुनिक कंट्रोल रूम हजारों की संख्या में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। महाकुंभ में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए 20,000 से अधिक डस्टबिन लगाए गए हैं। टंडन ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था का भी यूपी सरकार ने पूरा ध्यान रखा है साथ ही अस्थाई चिकित्सा केंद्रों का निर्माण किया गया है। रेगुलर एंबुलेंस के साथ-साथ जल एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है।

बता दें कि 2019 का महाकुंभ प्रयागराज में होना है जिसका आयोजन 15 जनवरी से 4 मार्च तक किया जाएगा। इस महाकुंभ के लिए उत्तर प्रदेश सरकर देश के हर राज्य मेंजाकर महाकुंभ का प्रचार कर रहे हैं। वहीं प्रयागराज में 15 करोड़ तक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया है।

You May Also Like