देहरादून: उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश के गुरूवार से देहरादून में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूवात हो चुकी है। हाईकोर्ट के आदेश पर देहरादून में 126 अतिक्रमण चिह्नित किए गए है। शहर के अलग-अलग जगहों पर भारी पुलिस की तैनाती पर अतिक्रमण हटाया जा रहा है। विभागों की संयुक्त टीमों ने शहर में अतिक्रमण वाली जगहों पर लाल निशान लगाए है।
प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए चार टास्क फोर्स की टीम गठित की है जो शहर के अलग-अलग जगहों पर अतिक्रमण हटाने का काम कर रही है। इस अभियान के तहत देहरादून के नेहरू कॉलोनी में भी अतिक्रमण हटाया गया। यहां नगर आयुक्त की मौजूदगी में प्रशासन के अधिकारीयों और कर्मचारियों ने सड़क के दोनों किनारों से अवैध अतिक्रमण हटाया। इस दौरान क्षेत्र में भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने पिछले दिनों सरकार को चार हफ्तों में अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे। जिसके बाद सरकार ने तत्परता दिखाते हुए इस अभियान की शुरूवात कर ही है। जानकारी के मुताबिक सबसे पहले उन जगहों पर अतिक्रमण हटाया जा रहा है, जहां होईकोर्ट ने सरकार को विशेष निर्देश दिए है।