देहरादून: हल्द्वानी में काफल पार्टी के बाद अब देहरादून में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की ओर से काफल पार्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नाम ‘फाफल चैप्टर ऑफ गढ़वाल’ दिया गया। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और अलग-अलग क्षेत्रों से आए दिग्गज मौजूद रहे।
कार्यक्रम के समापन के बाद हरीश रावत ने कहा कि, काफल हमारे उत्तराखंड की सांस्कृति, प्राकृतिक और सामाजिक जीवन का एक अटूट हिस्सा है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यही नहीं कार्यक्रम को और व्यापक रूप देने के लिए 5 निर्णय लिए गये हैं, जिसमें पेड़-पौधों को बचाना, इन्हे प्रचारित प्रसारित करना, पारंपरिक भोजन को सही दिशा में बढ़ाना व प्रचार-प्रसार करना शामिल हैं।