देहरादून में भारी बारिश का अलर्ट, बंद रहेंगे स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र

Please Share

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। इसी बीच राजधानी देहरादून में मौसम विभाग ने अगले 24 घन्टे भारी बारिश की चेतावनी जारी की है ।मौसम विभाग के मुताबिक 19 अगस्त को देहरादून में भारी बारिश की आशंका है। जिसके चलते 19 अगस्त को कक्षा एक से 12 तक के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों के साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों की छुट्टी रहेगी।

देहरादून में भारी बारिश का अलर्ट, बंद रहेंगे स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र 2 Hello Uttarakhand News »

बता दें कि मौसम विभाग द्वारा जारी की गई भारी बारिश की चेतावनी को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जनपद में संचालित कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय एवं समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों पर 19 अगस्त 2019 को 1 दिन का अवकाश घोषित किया है। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने क्षेत्र में तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को जनपद में आदेश का अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं।

You May Also Like