देहरादून मे बदमाश बेखौफ , बंधक बनाकर क्रिकेटर अभिमन्यु के घर लाखों की लूट

Please Share

देहारादून : राजधानी मे अपराधी बेखौफ है । राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मशहूर क्रिकेटर अभिमन्यु ईश्वरन के पिता व अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी के संचालक आरपी ईश्वरन को पत्नी व घर में मौजूद दो नौकरों समेत बंधक बनाकर हथियारबंद बदमाशों ने रविवार रात लाखों रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया। लूट के बाद बदमाश बंगले में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी उखाड़ ले गए, जिससे पुलिस को फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने शहर की सीमाओं को सील कर दिया।

जानकारी के अनुसार देर रात पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं मिल पाया था। मसूरी रोड पर मैक्स अस्पताल से कुछ कदम की दूरी पर दायीं तरफ आरपी ईश्वरन का आवास है।रविवार को करीब सवा आठ बजे वो टीवी पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे क्रिकेट मैच को देख रहे थे। तभी कुछ लोग मकान के अहाते में घुसे और दरवाजा खटखटाकर उनके बारे में पूछा। किचन में काम कर रहे नौकर ने घर का दरवाजा खोला। तभी हथियारबंद चार बदमाश घर के अंदर घुस आए।नौकर भुवन ने जैसे ही दरवाजा खोला एक बदमाश ने उसके गले पर चाकू रख दिया और पूछा कि उनके मालिक कहां है। दहशत में भुवन उन्हें लेकर पहली मंजिल पर आरपी ईश्वरन के कमरे की ओर चल दिया। वहां आरपी ईश्वरन और उनकी पत्नी के कमरे से बाहर आते ही दोनों को गन प्वाइंट पर लेते हुए नकदी और अन्य कीमती सामान के बारे में पूछने लगे।

ईश्वरन बताने में थोड़ा हिचके तो बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। उन्हें कई घूंसे जड़े और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद बदमाशों ने पति-पत्नी को साथ लेकर पूरे घर को छान मारा। ईश्वरन ने पुलिस को बताया कि बदमाश घर में मौजूद चार से पांच लाख रुपये कैश, दो से तीन लाख रुपये की विदेशी करेंसी और लाखों रुपये के कीमती जेवरात लूट ले गए। जाते समय बदमाशों ने ईश्वरन दंपती और नौकरों के हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए। इसके बाद बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर उखाड़ी और वहां से भाग निकले। बदमाशों के भाग जाने के बाद ईश्वरन दंपती ने किसी तरह खुद को आजाद कराया और पुलिस को सूचना दी।

लूट की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में एसएसपी अरुण मोहन जोशी, एसपी सिटी श्वेता चौबे, सीओ मसूरी अरविंद सिंह रावत, एसओ राजपुर अशोक राठौर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।फॉरेसिंक एक्सपर्ट और डॉग स्कवॉयड ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है।

You May Also Like