देहरादून: राजधानी के थाना पटेलनगर में भोलेभाले लोगो को फंसा कर उनके एटीएम बदलकर लाखो की ठगी करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार किए गए है। आरोपियों के पास से अदद पिस्टल 9 एमएम, दो जिन्दा कारतूस , 315 बोर तमंचा, दो कारतूस , एक लाख सत्तर हज़ार की नगदी और करीब 200 विभिन्न बैक एटीएम कार्ड , एक माईक्रोवेव बरामद हुए है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है।
बता दे की दिनेश चन्द्र पाण्डेय पुत्र चतर सिंह पाण्डेय निवासी नेवली तह चौपाल जिला हिमाचल प्रदेश की तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें अज्ञात आरोपियों ने चादी के खाते से 2 लाख 6643 रुपये और कैलाश निवासी मेहूवाला पटेलनगर के खाते से अज्ञात आरोपियों ने धोखाधडी से 24 हजार 500 रू0 निकालने का मुकदमा दर्ज कराया गया था।
पुलिस ने मामले की जांच के लिए दुकानों ,चौकों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर सीसीटीवी फुटेज चैक किये ।जिसमे एक संदिग्ध कार आते – जाते दिखाई दी। जिसमें 03 व्यक्ति बैठे हुए थे । पुलिस टीम द्वारा सख्ती से पूछताछ कर तलाशी ली गई ।जिसमें एक अदद पिस्टल 9 एमएम, दो जिन्दा कारतूस , 315 बोर तमंचा, दो कारतूस , एक लाख सत्तर हज़ार की नगदी और करीब 200 विभिन्न बैक एटीएम कार्ड , एक माईक्रोवेव बरामद हुए ।
ऐसे देते थे घटना को अंजाम
आरोपियों ने बताया की वह लोगों को देखकर कर जो व्यक्ति एटीएम कम चलाना जानते है उनको सहायता करने के नाम पर उनका एटीएम कार्ड बदल कर उन्हें उसी प्रकार का दूसरा एटीएम दे देते थे। जिससे उसके एटीएम में किसी दूसरे एटीएम में जाकर धनराशि निकाल लेते और शॉपिग कर लेते थे ।