देहरादून : खाई में गिरा पिकअप वाहन, एक की मौत, तीन गम्भीर घायल

Please Share

देहरादून: प्रदेश में दर्दनाक हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। देहरादून के थाना कालसी में देर रात 2:00 बजे थाना कालसी पर सूचना मिली कि कोटी इछाड़ी डैम के पास एक वाहन पिकअप दुर्घटना ग्रस्त होकर सडक से नीचे गहरी खाई में गिर गया है, हादसे में 1 की मौत हो गई है। जबकी तीन लोग गम्भीर घायल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार देर रात 2 बजे कोटी इछाड़ी डैम के पास एक वाहन पिकअप दुर्घटना ग्रस्त होकर सडक से नीचे गहरी खाई में गिर गया है, स्थानिए लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने108 एम्बुलैंस एवमं फायर ब्रिगेड डाकपत्थर को मौके पर पहुंचने हेतु सूचित किया गया। रात्रि मे ही घटना स्थल पहुंच कर थाना कालसी पुलिस और फायर ब्रिगेड द्वारा संयुक्त रैस्क्यू अभियान चलाया गया, दौराने रैस्क्यू रात्रि मे ही गहरी खाई मे दो व्यक्ति गौतम और अतुल को घायल अवस्था मे पडे मिले, जिनको करीब 200 मीटर गहरी खाई से संयुक्त रैस्क्यू कर बाहर निकाल कर 108 की मदद से नजदीकी अस्पताल C.H.C कालसी भिजवाया गया।
बताया जा रहा है कि बीती रात 9 बजे 4 युवक पिकअप मे भुटाणू मोरी उत्तरकाशी से सवार होकर वाया त्यूणी कोटी रोड से विकासनगर के लिये चले थे। वाहन मे बिजली के टावर का सामान भरा था। कोटी इछाडी डैम के पास चढाई पर वाहन गहरी खाई मे जा गिरा, जिसमे से एक व्यक्ति कपिल सडक पर ही छटक गया, जिसके द्वारा घटना की जानकारी दी गयी तथा चालक अजयपाल सिंह नेगी सहित दो अन्य व्यक्ति वाहन के साथ ही नीचे खाई में गिर गये।
घटना मे चालक की तलाश की गयी लेकिन रात्रि मे ज्यादा अधेंरा तथा गहरी खाई एवं जंगल झाडी होने के कारण चालक का कुछ पता नही चला। जिसके बाद सुबह पांच बजे उजाला होने पर टौंस नदी के किनारे रैस्क्यू किया गया तो टौंस नदी के किनारे पडे वाहन बुलेरो से कुछ दूरी पर पत्थरौ के बीच चालक अजय पाल सिंह नेगी चित/घायल अवस्था मे पडा था, जिसको पुलिस बल व फायर ब्रिगेड की मदद से तत्काल रैस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला गया तथा तत्काल थाना कालसी के सरकारी वाहन से ही C.H.C विकासनगर ले जाया गया, जहां पर चिकित्सको द्वारा चालक अजय पाल सिंह को मृत घोषित कर दिया।

मृतक के शव का पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी विकासनगर मे रखवाया गया। घटना स्थल से दौराने रैस्क्यू सभी घायलो की सूचना उनके परिजनो को दी गयी। मृतक के परिजनो के आने पर शव का पोस्टमार्टम करा कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। घटना मे तीनो घायलो को सरकारी अस्ताल कालसी से चिकित्सको द्वारा बाद प्रार्थमिक उपचार डिस्चार्ज कर दिया गया है। घटना मे दुर्घटना ग्रस्त वाहन घटना स्थल पर गहरी मे ही पडा है। ज्ञात हुआ कि चालक अजय पाल सिंह नेगी के वाहन पिकअप को बिजली का कार्य करने वाले तीनों घायल व्यक्ति किराए पर मोरी उत्तरकाशी से विकासनगर ला रहे थे। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

घायलों की पहचान गौतम तोमर पुत्र सुनील तोमर, उम्र 20 वर्ष निवासी जसठ तहसील सरधना, थाना सरूलपुर, जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश, अतुल पुत्र धनप्रकाश, उम्र 21 वर्ष निवासी रामनगर, तहसील बडौत, थाना नगर सरा, बागपत, उत्तर प्रदेश,कपिल पुत्र विनोद कुमार, उम्र 20 वर्ष निवासी समसपुर, तहसील मुवाना थाना बेहसूया, जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश के रूप में हुुुई है।

 

You May Also Like