देहरादून: प्रदेश में डेंगू का कहर छाया हुआ है। डेंगू के खौफ के चलते वेल्हम ब्वॉयज स्कूल ने 20 सितंबर तक स्कूल में छुट्टी घोषित कर दी है। सभी बच्चे अभिभावकों के साथ अपने-अपने घर लौट गए हैं।
बता दें कि डालनवाला स्थित वेल्हम ब्वॉयज स्कूल में डेंगू के दो संदिग्ध मरीज सामने आए थे। बच्चों को डेंगू होने की सूचना अभिभावकों तक पहुंची। उसके बाद अभिभावक अपने-अपने बच्चों को घर ले जाने की मांग करने लगे। इस पर स्कूल प्रशासन ने छुट्टियां घोषित कर दीं। अब 21 सितंबर को स्कूल खुलेगा। स्कूल में डेंगू का लार्वा खत्म करने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।
वहीं लगातार फैल रहे डेंगू के बीच सीबीएसई ने भी सभी स्कूलों को सतर्क किया है। सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि इस संबंध में सभी स्कूलों को एडवाइजरी जारी कर दी गई है। कहा गया है कि वह निगम की मदद से स्कूल परिसर में जल्द से जल्द फॉगिंग कराएं। संदिग्ध सामने आने पर गंभीरता से लें।