देहरादून: देहरादून में बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस के द्वारा चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बीती रात थाना सहसपुर पुलिस टीम को खुशहालपुर चौक के पास मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि खुशहालपुर गांव में मछली तालाब के पास आम के बाग में कुछ व्यक्ति गोकशी कर रहे हैं।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल दबिश दी गई। इस दौरान पुलिस ने मौके पर एक अभियुक्त नदीम को गौ मांस के साथ गिरफ्तार किया। हालांकि इस दौरान दो अभियुक्त मौके से फरार हो गए। पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से 40 किलो गौ मांस, एक चाकू, एक कुल्हाड़ी बरामद हुई है। अभियुक्त की पहचान नदीम (28) पुत्र मसरूफ़ निवासी, ग्राम खुशहालपुर के रूप में हुई है। अभियुक्तगणों के विरुद्ध धारा 3,5,6,11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम 2007 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वहीं पुलिस अन्य दो फरार अभियुक्तों की तलाश करने में जुट गई है। पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है जो पूर्व में भी गौकशी के मामलों में कई बार जेल जा चुका हैं।