देहरादून: दून पुलिस से जानकारी प्राप्त हुई कि वादिनी कुमारी रेखा (काल्पनिक नाम) के द्वारा दिनांक 16.01.2022 को थाना प्रेमनगर पर लिखित सूचना दी गई कि अन्नू नाम के व्यक्ति के द्वारा अपने दोस्तों के साथ मिलकर उन्हें जबरदस्ती वैगनआर कार में अपहरण कर छेड़खानी की गई है, जिसके आधार पर थाना प्रेमनगर पर तत्काल अभियुक्त अन्नू अन्नू आदि पंजीकृत किया गया। जिसके बाद दिनांक 17/01/22 को अभियुक्त यूनुस खान उर्फ अन्नू पुत्र शफीक अहमद निवासी 13/ 2066, बाज दास स्ट्रीट, थाना मंडी सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 49 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand COVID Update: 3893 नए कोरोना पॉजिटिव, 6 कोरोना संक्रमित मरीज़ों की मौत, देहरादून में आज 1316 COVID संक्रमित
मुकदमे में फरार चल रहे अभियुक्त कार चालक आदेश धीमान पुत्र स्वर्गीय सोमदत्त, निवासी मच्छी बाजार, थाना कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र 47 वर्ष को गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24/01/22 को अभियुक्त कार चालक आदेश धीमान को धारा 354/323/504 भादवी व 7/8 पोक्सो अधिनियम के तहत चंद्रबनी देहरादून से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करने के उपरांत जिला कारागार देहरादून भेजा गया। घटना में प्रयुक्त वैगन आर कार संख्या UA07 R 0023 को पुलिस द्वारा कब्ज़े में लिया गया।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कुलदीप पंत थानाध्यक्ष प्रेम नगर, उपनिरीक्षक स्वाति चमोली, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल सोहन बडोनी व कांस्टेबल नरेंद्र रावत शामिल थे।
यह भी पढ़ें: VIDEO PITHORAGARH: पिथौरागढ़ पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता, किसानों को कृषि उत्पाद दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले अभियुक्त दिल्ली से गिरफ्तार