देहरादून: थाना सहसपुर क्षेत्र के सेलाकुई स्थित जीआरडी स्कूल में कक्षा 10वीं की छात्रा के साथ हॉस्टल में गैंगरेप के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा गैंगरेप के आरोपी चार नाबालिकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी नाबालिकों को मंगलवार को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश करते हुए अन्य आरोपितों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। साथ ही मंगलवार को ही पीड़ित छात्रा का मेडिकल भी कराया जाएगा। पुलिस ने मामले में स्कूल के डायरेक्टर, प्रिंसिपल, प्रशासनिक अधिकारी, अधिकारी की पत्नी और स्कूल की आया को मामले को छिपाने और पीड़िता को गर्भपात कराने के मामले को रफा-दफा करने के आरोप में हिरासत में लिया है।
दरअसल, मामला देहरादून के थाना सहसपुर क्षेत्र के सेलाकुई स्थित जीआरडी स्कूल का है। यहां एक स्कूल में 10वीं क्लास की छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। पीड़ित छात्रा की उम्र 16 वर्ष बताई जा रही है। छात्रा के मुताबिक रेसिडेंशियल हॉस्टल में रह रहे स्कूल के ही 4 लड़कों ने उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद छात्रा को डरा धमकाकर किसी को भी मामले के बारे में बताने से मना किया। हालंकि मामले की स्कूल के डायरेक्टर, प्रिंसिपल और आया को भी इस बात की जानकारी थी लेकिन उन्होंने भी इस बारे में किसी को जानकारी नहीं दी और मामले को दबाये रखा। वहीं जब कुछ दिन पहले पीड़िता की तबीयत खराब हुई तो उसने अपनी बड़ी बहन को पूरी बात बताई। बड़ी बहन ने स्कूल प्रबंधन को मामले से अवगत कराया। इसके बाद छात्रा को इलाज के लिए निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां पता चला कि छात्रा गर्भवती है। इसके बाद प्रबंधन मामले को दबाने के प्रयास में जुट गया और छात्रा का गर्भपात कराने की भी कोशिश हुई। इस बीच छात्रा ने दून में रह रही अपनी चाची को यह बात बता दी। रविवार को दून पहुंचे छात्रा के परिजनों ने एसएसपी निवेदिता कुकरेती को मामले की जानकारी दी। साथ ही बताया कि स्कूल प्रबंधन उनकी मदद नहीं कर रहा है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने धारा 370 डी, 120 बी और 201 के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। वहीं एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने मामले को लेकर अग्रिम कार्रवाई की बात कही है। साथ ही कहा कि अगर स्कूल प्रबंधन की लापरवाही सामने आती है तो उनपर भी कार्रवाई होगी।