देहरादून: राजधानी में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बुुधवार को दो अलग अलग जगह से एक युवक और एक महिला को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ कर मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया । जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निर्देशन में जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने अवैध रूप से शराब की तस्करी करते हुए एक युवक को 100 पव्वे शराब और चैकिंग कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा को एक महिला को 10 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
आरोपियों की पहचान बालेंद्र (23)पुत्र महिपाल सिंह निवासी पुरानी बाईपास नेक्सा शोरूम के पास, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून, माया पत्नी स्व0 वीरू थापा, नि0 नेपाली बस्ती,निकट फन वैली,लाल तप्पड़, थाना कोतवाली डोईवाला, देहरादून के रूप में हुई है।