देहरादून। पंचायत चुनाव में शराब की अवैध तस्करी को रोकने के लिए विकासनगर कोतवाली चैकी पुलिस लगातार मुस्तैद है। पुलिस ने फिर से एक शराब से भरा ट्रक फिर से पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। शराब की कीमत अट्ठारह लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबधित धाराओ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार हिमाचल के पांवटा की अंतर्राज्यीय सीमा से लगी कुल्हाल पुलिस चैकी पर तलाशी अभियान के दौरान एक ट्रक पुलिस के रोकने के बाद सीधा भाग निकला। ट्रक हरबर्टपुर की ओर भागने लगा। तभी पीछे से पुलिस कर्मियों की टीम भी ट्रक के पीछे लग गयी। पुलिस को पीछा करते देख शराब तस्करों ने ट्रक को शक्ति नहर पुल पार कर बीच सड़क पर छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें पुलिस ने 140 अंग्रेजी शराब बरामद की।
पुलिस पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि हम सोनीपत से अरूणाचल मार्का की शराब देहरादू लेकर आ रहे थे। हम उस व्यक्ति का नाम पता नहीं जानते हमे बताया गया था कि जब तुम लोग पौंटा व उत्तराखण्ड बॉर्डर से 10-12 कि0मी0 आगे आ जाऊगे एक आदमी तुम्हैं मिल जायेगा, जो आपको पता बतायेगा। हम दो बार शराब की सप्लाई *बिहार राज्य* में कर चुके हैं। शराब सप्लाई करने हेतु हमने पहले शराब छिपाने के लिए ट्रक में शराब भरी तथा उसके बाद खील भरी। खील का बिल बनवाकर हम चैक पोस्ट पर दिखाते थे, किन्तु आज आप लोगों द्वारा ट्रक का त्रैपाल खोला जिस पर हम पकड़े गये। सीट्टू उपरोक्त द्वारा वाहन को गाईड करने का कार्य किया जाता है। जो की पूर्व दो बार शराब का ट्रक लेकर बिहार गया है।
आरोपियों की पहचान सन्नी कुमार पुत्र जसपाल सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम समराला पोओ0 समराला (माठूवाला रोड़ वार्ड नं0 01 अम्बेडकर कलोनी) थाना समराला लुधियाना पंजाब , हरेन्दर सिंह पुत्र सुखविन्दर सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम टपरिया पो0ओ0 समराला थाना हेडो लुधियाना पंजाब तथा सिट्टू पुत्र रामकुमार उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम अटायल पो0ओ0 खेड़ी गुर्जर थाना गन्नौर सोनीपत हरियाणा के रूप में हुई है।