दाऊद का गुर्गा फारुक टकला दुबई से गिरफ्तार, दाऊद पर कसेगा सिकंजा

Please Share

मुंबई: मुंबई बम धमाकों के आरोपी दाऊद इब्राहिम के करीबी फारुक टकला को दुबई से गिरफ्तार कर मुंबई लाया गया है। टकला को मुंबई में टाडा कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। बता दें कि फारुक टकला 1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों के बाद ही देश से फरार हो गया था। उसके खिलाफ 1995 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। फारुक को गुरुवार सुबह एयर इंडिया की फ्लाइट से मुंबई लाया गया।दाऊद का गुर्गा फारुक टकला दुबई से गिरफ्तार, दाऊद पर कसेगा सिकंजा 2 Hello Uttarakhand News »

सीनियर वकील उज्ज्वल निकम ने कहा कि यह एक बड़ी सफलता है। फारुक टकला मुंबई के 93 धमाकों से जुड़ा है। यह दाऊद गैंग के लिए बड़ा झटका है। वहीं एनसीपी नेता और सीनियर वकील माजिद मेमन ने कहा, श्टकला का भारत लाया जाना इस बात को दिखाता है कि वह भी ट्रायल चाहता है। शुरुआत में उसकी कस्टडी मांगी जाएगी। साथ ही उसे जमानत मिलने को तो कोई सवाल ही नहीं उठता। अगले किसी भी कदम तक वह जेल में रहेगा।श् बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस भी टकला को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ करना चाहती है।

You May Also Like

Leave a Reply