बागेश्वर: बागेश्वर में वेतन वृद्धि सहित दस सूत्रीय मांगो को लेकर शनिवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने तहसील स्थित बाल विकासकार्यालयपरिसर में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी कार्यकत्रियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने राज्य सरकार पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की अनदेखी का आरोप लगाया।
उन्होंने राज्य सरकार से जल्द वेतन वृद्धि समेत पदोन्नति, प्राइमरी स्कूलों की भांति अवकाश, यात्रा भत्ता, धरने के दौरान काटे गए वेतन का भुगतान करने सहित अन्य कई मांगों को लेकर जल्द पूरा करने की मांग की। इसके अलावा सभी कार्यकत्रियों ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वो इसके खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगी।