बागेश्वर: उत्तराखण्ड में बारिश ने इस तरह अपना कहर बरपाया है कि लोग अपने ही घरों से बेघर हो गये हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से प्रदेश के कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ है जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में बागेश्वर जिले में भी बारिश ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। यहां लगातार हुई भारी बारिश के चलते एक आपदा प्रभावित परिवार दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर हो गया है।
दरअसल, बागेश्वर तहसील के ग्वाड़ भिलकोट गांव के हयात राम का मकान बारिश के चलते जमींदोज हो गया था। जिसके बाद से प्रभावित परिवार कभी रिश्तेदारों के यहाँ शरण लेकर तो कभी खुले में रहकर दिन गुजारने को मजबूर है। इस पीड़ित परिवार को प्रशासन से अब तक कोई मदद नहीं मिल पायी है। ऐसे में पीड़ित ने सरकार से जल्द मदद देने की गुहार लगाई है। वहीं जिलाधिकारी का कहना है कि उन्होंने सभी आपदा प्रभावित परिवारों के रहने के लिए स्थान चिन्हित किये है लेकिन कुछ लोग चिन्हित स्थानों पर रहने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने बताया कि सभी लोगों को राहत सामग्री एवं आर्थिक मदद दी जा रही है।