देहरादून: प्रदेश में सरकारी उचित मूल्य की राशन दुकानों पर आज से कार्ड धारकों को सस्ती दरों पर चना दाल मिलनी शुरू हो गईं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज दाल पोषित योजना का शुभारंभ किया। योजना के तहत सितंबर में प्रति राशन कार्ड धारक को दो किलो चना दाल मिलेगी। एक किलो दाल की कीमत 44 रुपये निर्धारित की गई है। बाजार में इसकी कीमत 65 से 70 रूपए प्रति किलो है।
सीएम आवास में आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को दाल के पैकेट वितरित कर मुख्यमंत्री ने योजना का शुभारंभ किया। बताया गया कि उपलब्धता के आधार पर दाल दी जाएगी। दाल की कीमत कम ज्यादा भी हो सकती है। लेकिन मार्केट रेट से हमेशा कम रहेगी। प्रदेश के 23 लाख 32 हजार राशन कार्ड धारकों को इस योजना का लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार से कार्ड धारकों की संख्या के आधार पर चना दाल का स्टॉक मिला है।मसूर और उड़द दाल उपलब्ध नहीं हो पाई है। जिससे सितंबर में कार्ड धारकों को दो किलो चना दाल ही मिलेगी। अगले माह से उपभोक्ताओं को दो किलो अलग-अलग दाल दी जाएगी। इसके लिए एनसीसीएफ (राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ) के माध्यम से दाल का एक-एक किलो का पैकेट तैयार किया गया है।