ऋषिकेश: मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में दोगी पट्टी के लोयल गांव के काटली तोक में बने ग्रामीणों के आठ घरों में चोरों ने ताले तोड़कर घरों को खंगाला। चोरों को इन घरों में चुराने के लिए कुछ नहीं मिला, मगर उन्होंने राशन-पानी एकत्र कर यहीं खाना बनाया, खाना खाकर आराम की नींद ली और सुबह होते ही निकल गए। ग्रामीणों की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से फिंगर प्रिंट एकत्र कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
लोयल गांव के करीब एक दर्जन ग्रामीणों के काटली तोक में पक्के मकान हैं, जहां ग्रामीण अक्सर गर्मियों के मौसम में प्रवास करते हैं। जबकि सर्दियों में भी कुछ ग्रामीणों के मवेशी यहीं रहते हैं।
शनिवार की सुबह जब ग्रामीण काटली तोक में अपने घरों में पहुंचे तो यहां करीब आठ घरों के ताले टूटे हुए थे। घरों के भीतर पूरा सामान चोरों ने खंगाला हुआ था। स्थानीय निवासी रमेश पुंडीर ने बताया कि इन घरों में ग्रामीण सिर्फ जरूरत का ही सामान रखते हैं, इसलिए चोरों को यहां कुछ खास चीज हाथ नहीं लगा। मगर, चोरों ने यहां घरों से राशन व सब्जियां एकत्र कर एक घर में खाना बनाकर खाए और रात को एक जगह बिस्तर रखकर नींद भी पूरी की।