देहरादून: गुरूवार को देहरादून के भारूवाला में पुलिस ने एक घर पर छापा मारकर 10 गौवंश बरामद किये हैं। दरअसल पुलिस को मुखबीर के जरिये सूचना मिली कि भारूवाला में कुछ लोग डेरी की आड़ में गो कशी का काम कर रहे हैं। जिसके बाद थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी पुलिस टीम के साथ ग्राम भारुवाला डेरी में पहुंचे।
इस दौरान पुलिस ने पाया कि डेरी में कुछ लोगों द्वारा गौवंश काटा जा रहा है। पुलिस ने मामले को लेकर 5 पुरूष और एक महिला को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने गौ कशी करने के कुछ औजार भी बरामद किए है। पुलिस ने मामले को लेकर तुरंत पशुपालन विभाग की टीम को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पशुपालन विभाग की टीम ने मरी हुई गौवंश की रिपोर्ट बनाई। इस दौरान पांचों अभियुक्त एवं महिला अभियुक्त को गोवंश आरक्षण अधिनियम गिरफ्तार किया गया। सभी अभियुक्तों की पहचान अरशद निवासी ग्राम छोटा भारुवाला , मुजम्मिल निवासी छोटा भारूवाला, असलम, मुशर्रफ, रियाज निवासी भारुवाला, हिना खान के रूप में हुई है। वहीं पुलिस द्वारा सभी गायों को सकुशल काजी हाउस भिजवाया गया।