मसूरी: कैम्पटी क्षेत्र में स्वर्गीय बलबीर सिंह रावत की स्मृति में अगलाड़ घाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समिति की ओर से खेलकूद एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजित में शिरकत करने पहुचे उत्तराखण्ड वन मंत्री हरक सिंह रावत ने मसूरी में पत्रकारों से वार्ता में सरकार की ओर से सामारोह के लिये 2 लाख रूप्ये देने की घोषणा की। वही कैम्पटी स्वास्थ्य केन्द्र के लिये जाने वाले मार्ग में वन क्षेत्र में आने से निर्माण को लेकर दिक्कते आ रही है। जिसको लेकर उनके द्वारा वन अधिकारियों को क्षेत्र का लेंड यूस बदलकर जल्द मार्ग के निर्माण को लेकर निर्देश भी दिये गए। वही कैम्पा और जायका के माध्यम से धनोल्टी के तर्ज पर कैम्पटी वन विहार में इको पार्क के निर्माण करवाया जायेगा। उन्होने कहा कि कैम्पटी क्षेत्र के आसपास के क्षेत्रों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जायेगा जिससे कैम्पटी फाल में पर्यटकों के प्रैषर को कम किया जा सके।
हरक सिंह रावत ने बताया की देहरादून का चिडियाधर दुनिया के टाप 10 चिडियाधर में एक है जिसमें प्रदेश सरकार और वन मंत्रालय द्वारा लोगों को आकर्शित करने के लिये कई प्रयोग किये गए है। जिसमें अदभुत कैक्टस गार्डन भी बनाया गया है और चिडियाघर के निर्माण को लेकर वहीं के कूडे को प्रयोग में लाया गया है। जिससे चिडियाधर का कूडा भी साफ हो जाता है और वह स्वच्छ और सुदंर भी रहता है। उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार द्वारा 400 करोड रूप्ये की लागत से सिंगापूर, अमेरीका और यूरोप के चिडियाधर के तर्ज पर राष्ट्रीय स्तर का हल्द्वानी में भी चिडियाधर का निर्माण करवाया जा रहा है।