देहरादून: सीबीएसई की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का आयोजन सात जुलाई को किया जाएगा। सीबीएसई ने इसकी तिथि जारी कर दी है। जल्द ही इसकी विस्तृत अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। सीबीएसई की ओर से सीटीईटी के दो पेपर कराए जाते हैं। पहला पेपर कक्षा एक से पांच तक शिक्षण की पात्रता के लिए होगा। दूसरा पेपर कक्षा छह से आठ तक शिक्षण की पात्रता के लिए होगा।
इस साल प्रथम पेपर का रिजल्ट 17 प्रतिशत और द्वितीय पेपर का रिजल्ट 15 प्रतिशत रहा है। सीबीएसई की ओर से जल्द ही सीटीईटी की अधिसूचना जारी की जाएगी। इस परीक्षा को क्वालिफाई करने के लिए कम-से-कम 60 प्रतिशत अंक लाने जरूरी हैं। आरक्षित वर्ग के लिए यह क्राइटेरिया 55 प्रतिशत अंकों का है।
साथ ही बोर्ड ने पहली बार सीटीईटी 2018 की कैलकुलेशन सीट देखने का मौका दिया है। इसके तहत सात फरवरी से पहले आवेदन करना होगा। आवेदन का शुल्क 500 रुपये तय किया गया है। उन्हें कैलकुलेशन शीट के साथ ही ओएमआर शीट भी उपलब्ध कराई जाएगी।
वहीँ जो अभ्यर्थी सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत आवेदन कर चुके हैं, उन्हें भी 500 रुपये शुल्क देना होगा। आवेदन में रोल नंबर, नाम, पता लिखना होगा। अपने ड्राफ्ट के पीछे भी रोल नंबर और नाम, पता लिखना जरूरी है। यह आवेदन सीटीईटी यूनिट, सीबीएसई, पीएस 1-2, आईपी एक्सटेंशन, पटपड़गंज, दिल्ली, 110092 पर भेजना होगा।
सीटीईटी वेबसाइट : www.ctet.nic.in