दीपक जोशी की रिपोर्ट;
अल्मोड़ा: उपजिलाधिकारी सदर सीमा विश्वकर्मा ने बताया दिनांक 08 जुलाई, 2020 को चितई गोलू देवता मंदिर परिसर में प्रातः 12 बजे से एक जनसभा का आयोजन किया जाना है। उन्होंने बताया कि इस जनसभा में मंदिर के पुजारियों एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग कर गोलू देवता मंदिर प्रबन्धन समिति (ट्रस्ट) के सम्बन्ध में विचार रखे जायेंगे। इस सम्बन्ध में उन्होंने तहसीलदार को व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कोरोना बुलेटिन: स्वस्थ विभाग द्वारा जारी, शाम 7 बजे की रिपोर्ट, 69 और कोरोना पॉज़िटिव
वहीं मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देशानुसार जनपद में कोविड-19 के कारण आने वाले प्रवासियों को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्यााणकारी, रोजगारपरक एवं विकासपरक योजनाओं की जानकारी प्रदान करने हेतु जनपद के समस्त विकास खण्डों तथा विकास भवन अल्मोड़ा में काउन्सलिंग सैन्टर एवं हैल्प डैस्क स्थापित किये गये हैं। इस कार्य हेतु 35 कार्मिकों की तैनाती की गयी है। उन्होंने जनपद में आने वाले समस्त प्रवासियों से अपील है कि रोजगार/स्वरोजगार से सम्बन्धित जानकारी कार्यालय समय (प्रातरू 10 से सायं 5 बजे तक) पर किसी भी कार्यालय दिवस में उक्त कार्यालयों से प्राप्त की जा सकती है जिससे सरकारी योजनाओं से लाभन्वित होकर स्वनियोजित/आत्मनिर्भर बन सके।
यह भी पढ़ें: अनलॉक – 2 गाइडलाइन्स, काँवड़ मेला, चारधाम, हरिद्वार, अस्थि विसर्जन व नीलकण्ठ यात्रा करने से पहले सुने डीजीपी लॉ एंड आर्डर की यह महत्वपूर्ण बातें