देहरादून: उत्तराखंड में भी कोरोनावायरस का पहला मामला सामने आया है। एक भारतीय वन सेवा अधिकारी प्रशिक्षु मैं इसकी पुष्टि हुई है। यह प्रशिक्षु पिछले दिनों एक दल के साथ कई देशों के यात्रा पर था।
उत्तराखंड से अब तक 25 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लैब के लिए भेजे गए थे जिसमें से 17 की रिपोर्ट नेगेटिव मिल चुकी है और 1 रिपोर्ट में कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है। जबकि 7 सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
विदेश से प्रशिक्षण लेने के बाद 2 प्रशिक्षु में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे जिसमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 26 साल के आइ एफ एस प्रशिक्षु स्पेन में प्रशिक्षण के बाद लौटे थे जिनकी 13 मार्च को हल्द्वानी स्थित लैब में सैंपल भेजे गए थे जिसकी रिपोर्ट आज ही पॉजिटिव मिली है।