नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना वायरस के 97570 नए मामले सामने आए हैं जिससे देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा अब बढ़कर 4659984 हो गए है।
?#COVID19 India Tracker
(As on 12 September, 2020, 08:00 AM)➡️Confirmed cases: 46,59,984
➡️Recovered: 36,24,196 (77.8%)?
➡️Active cases: 9,58,316 (20.6%)
➡️Deaths: 77,472 (1.7%)#IndiaFightsCorona#IndiaWillWin#StaySafeVia @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/eHdOXPbYXZ
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) September 12, 2020
वहीँ पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 1201 लोगों की कोविड – 19 की वजह से मौत हुई है। अबतक देशभर में कुल 76472 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई है।
लकिन कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 81533 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। अबतक कुल 3624196 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और देश में कोरोना वायरस से रिकवरी की दर 77.77 प्रतिशत है।
कोरोना मरीजों की पहचान के लिए देशभर में टेस्टिंग लगातार बढ़ाई जा रही है। गुरुवार को देशभर में 10.91 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं। कुल कोरोना वायरस टेस्टिंग का आंकड़ा अब बढ़कर 5.51 करोड़ को पार कर चुका है। दुनियाभर में अमेरिका के बाद भारत में ही सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट हो रहे हैं।
दुनियाभर में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले अमेरिका में हैं जहां पर 66.36 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं व 1.97 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इसके बाद भारत का स्थान है और भारत के बाद तीसरे नंबर पर ब्राजील का है जहां पर 42.83 लाख कोरोना के मामले सामने आए हैं व 1.30 लाख से ज्यादा लोगों की जान गई है।
✅India's #COVID19 recovery rate improves to 77.77% as on September 12, 2020
?Steady improvement in India's COVID-19 recovery rate since #lockdown initiation on March 25, 2020#IndiaFightsCorona@ICMRDELHI
Via @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/9nDO3dqiJp
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) September 12, 2020