धनोल्टी/टिहरी: व्यापार मण्डल थत्युड द्वारा जिलाधिकारी टिहरी से थत्युड बाजार मे कोरोना टेस्ट सैंम्पलिगं की मांग की गई थी, जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग थत्युड की टीम ने बाजार मे 42 लोगो का सेंम्पल लिया। व्यापार मण्डल अध्यक्ष दीपक सजवाण ने बताया की जौनपुर क्षेत्र का प्रमुख बाजार थत्युड है, जंहा पर लगभग सभी गांव मे रहने वाले व बाहर से आने वाले लोग व्यापारियो के संम्पर्क मे आते है। इसी को देखते हुए उन्होने जिलाधिकारी टिहरी से थत्युड बाजार मे रेण्डलिम टेस्ट करवाने का निवेदन किया था, जिसके बाद स्वास्थ विभाग थत्युड की टीम ने सी एच सी थत्युड के प्रभारी मोहन सिंह डोगरा के नेतृत्व मे 42 लोगो के सेंपल लिए है, जिन्हे लेब भेज दिया गया है। सैंपलिगं मे व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्षक रामप्रकाश भट्ट, महामन्त्री सुनील भट्ट, उपाध्यक्ष राकेश सजवाण, जय प्रकाश नौटियाल ने भी अपनी कोरोना जांच करवायी। स्वास्थ विभाग से स्वाथ्य प्रवेक्षक फुल दास, अवदेश पंवार, मुकेश गुंसाई, पुनम, आरती व आनन्द रावत उपस्थित थे।
बाईट- 1- दीपक सजवाण अध्यक्ष व्यापार मण्डल
2- राम प्रकाश भट्ट कोषाध्यक्ष व्यापार मण्डल
3- डा० मोहन सिंहं डोगरा चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थत्युड