कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इन विभिन्न मामलो पर सौंपा ज्ञपान

Please Share

देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर उन्हें जनहित के विभिन्न मामलो से संबंधित ज्ञपान सौंपा और निर्णायक कदम उठाने की मांग की।

वहीँ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि सभी के सहयोग एवं व्यापक जागरूकता तथा दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर हम इस संकट का सामना कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन की स्थिति में आम जनता को कोई कठिनाई न हो, इसके लिए प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं। फसल कटाई के लिए किसानों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के साथ ही मास्क की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है। प्रदेश के स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से भी मास्क तैयार कर वितरण की व्यवस्था की जा रही है।

उत्तराखंड कोरोना वायरस हेल्थ बुलेटिन: 12/04/2020, 05:00 PM

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में खाद्यान्न सहित अन्य आवश्यक सामग्री की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है। प्रदेश के 13 लाख कार्ड धारकों को 15 किलो राशन के अलावा 5 किलो प्रति यूनिट अतिरिक्त राशन उपलब्ध कराए जाने के साथ ही 3 माह का राशन अग्रिम दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉक डाउन के कारण प्रदेश में फंसे पर्यटकों एवं अन्य लोगों के साथ ही कोरोना के दृष्टिगत क्वॉरेंटाइन में रखे गए लोगों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

जीप और स्कूटर में भयानक भिड़ंत, स्कूटर चालक की मौके पर ही मौत

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पूर्व दायित्व धारी अजय सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार आदि उपस्थित थे।

कोविड़-19 रिस्पांस टीम का गठन, कंट्रोल रूम किया गया स्थापित

कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इन विभिन्न मामलो पर सौंपा ज्ञपान 2 Hello Uttarakhand News »

कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इन विभिन्न मामलो पर सौंपा ज्ञपान 3 Hello Uttarakhand News »

 

कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इन विभिन्न मामलो पर सौंपा ज्ञपान 4 Hello Uttarakhand News »

 

 

You May Also Like

Leave a Reply