देहरादून: गैरसैंण में होने वाले बजट सत्र को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीति बना ली है। मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के आवास पर कांग्रेस विधान मंडल दल की बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि भाजपा चुनाव में तो जुमलेबाजी कर ही रही थी। लेकिन सत्ता में आने के बाद भी जुमलेबाजी ही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गैरसैण मे बजट सत्र कराना सिर्फ सरकार का दिखावा है। साथ ही उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में हर कोई परेशान है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार हर मार्चे पर फेल साबित हुई है। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है। वहीँ भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार का वित्तीय प्रबंधन पूरी तरह फेल साबित हुआ। अब तक प्रदेशभर में ठेकेदारों का भी पेमेंट नहीं हुआ है। कर्मचारियों के वेतन के भी लाले पड़े हुए हैं। सरकार ने राज्य में अनिश्चितता का माहौल पैदा किया है। सरकार पर ताबड़तोड़ हमला करते हुए उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों का अब तक भुगतान नहीं हुआ है। रोजगार का वादा भी सरकार ने पूरा नहीं किया। गैरसैण राजधानी को लेकर सरकार का रुख स्पष्ट नहीं है। अवस्थापना सुविधा में कोई विकास नहीं हुआ और किसानों के मसले पर भी सरकार गंभीर नहीं है।