देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय में बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले पर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल देहरादून स्थित सचिवालय पहुंचा, जहां उन्होंने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रीतम सिंह का कहना है कि एक व्यक्ति द्वारा कई बेरोजगारों को ठगा गया है और बिना सचिवालय के कर्मचारियों के इतना बड़ा खेल नहीं खेला जा सकता। उन्होंने कहा कि ये मामला बेहद गंभीर है जिसकी जांच होनी चाहिए, साथ ही सचिवालय के कर्मचारियों की भी जांच होनी चाहिए।
सचिवालय के कुछ लोगों की मिलीभगत से युवा बेरोजगारों को फर्जी नियुक्त पत्र देकर रोजगार दिलाये जाने के लिए मोटी रकम लेकर उन्हें ठगने का काम किया गया है।
मुख्य सचिव महोदय को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई कि दोषियों के विरूद्व सख्त कार्रवाही की जाय व पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच की जाय। pic.twitter.com/vGbkkCuZLR— Pritam Singh (@pritamSpcc) June 14, 2018