त्रिवेंद्र सरकार के फैसले से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहमत

Please Share

देहरादून: गैरसैंण में आयोजित बजट सत्र के दौरान त्रिवेंद्र सरकार द्धारा पारित राज्य विधान सभा विविध संशोधन विधेयक पारित होने से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहमत हैं। ये वही विधेयक है जिसके बाद प्रदेश के सभी विधायकों के वेतन में 3 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। हैलो उत्तराखंड न्यूज से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि वेतन बढाने को लेकर सरकार ने जो फैसला लिया वह उसके साथ हैं।

प्रीतम सिंह का कहना कि महंगाई के इस दौर में वेतन बढाया जाना गलत नहीं है, क्योंकि जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्हें जनता के बीच जाना पड़ता है और विभिन्न क्षेत्रों में जाने के कारण उन्हें वह खर्चा खुद ही वहन करना पड़ता है। इसके साथ जनप्रतिनिधि होने के चलते कई इस तरह के खर्चे होते हैं, जिस पर महीने में हजारों खर्च हो जाते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्रीय कर्मचारी हो या राज्य कर्मचारी हर वेतनमान लागू होने के बाद उनका वेतन बढ जाता है, लेकिन विधायकों के साथ ऐसा नहीं होता है, ऐसे में सरकार के द्धारा जो वेतन बढाया गया है उस फैसले का स्वागत है।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की राय अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से अलग है, हरीश रावत ने शोशल मीडिया के जरिए इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए इसका विरोध अपने ही अंदाज में किया है। क्या कुछ हरीश रावत ने कहा है। आप भी देखिए:

त्रिवेंद्र सरकार के फैसले से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहमत 2 Hello Uttarakhand News »

You May Also Like

Leave a Reply