कांग्रेस ने देश को दिए 4 गांधी और बीजेपी ने दिए 3 मोदी: नवजोत सिंह सिद्धू

Please Share

नई दिल्ली: लगातार अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला किया है। रविवार को राजस्थान के कोटा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा कि मोदी अंबानी की गोद में बैठे हैं। उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस ने हमें 4 गांधी, राजीव गांधी, इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी दिए। जबकि बीजेपी ने हमें 3 मोदी, नीरव मोदी, ललित मोदी और अंबानी की गोद में बैठे नरेंद्र मोदी को दिया।’

बता दें कि अपनी चुनावी सभाओं में सिद्धू लगातार पीएम मोदी पर हमले कर रहे हैं। कई बार वो अपने बयानों से विवादों में भी फंस जाते हैं। इससे पहले शनिवार को भी अलवर में रैली को संबोधित करते हुए सिद्धू ने राफेल सौदे को लेकर बीजेपी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि आज 500 का करोड़ का प्लेन 1600 करोड़ रुपए में? 1100 करोड़ रुपए किसकी जेब में डाले। उन्होंने कहा कि चौकीदार का कुत्ता भी चोर से मिल गया है।

वहीं इससे पहले शुक्रवार को तेलंगाना में प्रचार करने गए सिद्धू ने कहा कि ‘हम राहुल गांधी के सिपाही हैं, मेरा नारा है कि बुरे दिन जाने वाले हैं और राहुल गांधी आने वाले हैं और लाल किले पर झंडा फहराने वाले हैं, कोई रोक सके तो रोक ले।’ सिद्धू ने कहा कि हम राहुल गांधी के सिपाही हैं, मेरा नारा है कि बुरे दिन जाने वाले हैं और राहुल गांधी आने वाले हैं और लाल किले पर झंडा फहराने वाले हैं, कोई रोक सके तो रोक ले।

गौरतलब है कि राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को वोटिंग होनी है, जबकि 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे। सिद्धू अपने पाकिस्तान दौरे को लेकर भी विवाद में हैं। उनकी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ संबंध सही नहीं होने की खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में सिद्धू ने कहा था कि मेरे कैप्टन राहुल गांधी हैं। उन्होंने जहां जरूरत लगी, मुझे हर जगह भेजा।

You May Also Like